हाइवे पर हादसा-: बेकाबू कार सडक़ से उतर कर पलटी, आरएलपी प्रत्याशी का बेटा चोटिल

Update: 2025-12-03 07:21 GMT

 भीलवाड़ा BHN . भीलवाड़ा -उदयपुर राष्ट्रीय मार्ग पर बुधवार सुबह एक कार हादसे का मामला सामने आया। भूणास चौराहे के पास एक कार तेज रफ्तार में अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पलट गई। हादसे में कार चला रहा युवक घायल हो गया, जिसे तुरंत गंगापुर अस्पताल ले जाया गया। घटना कारोई थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार तिलोली निवासी और आरएलपी प्रत्याशी बद्रीलाल जाट के बेटे काव्या जाट बुधवार को होंडा सिटी कार से भीलवाड़ा से गंगापुर जा रहे थे। भूणास चौराहे के करीब पहुंचते ही कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन पलट गया। हादसे के बाद काव्या जाट को हल्की चोटें आईं जिनका उपचार अस्पताल में किया गया।

सूचना मिलते ही दीवान मुकेश कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त कार को थाने ले जाया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Similar News