जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र के इंदों की ढाणी प्रथम भीकमकोर गांव में आयोजित एक अनोखे विवाह समारोह ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। समाजसेवी और भामाशाह सूबेदार मेजर किशनसिंह इंदा की पुत्री शोभा कंवर का विवाह किशनसिंह भाटी बड़ा कोटेचा के साथ पारंपरिक रीति से सम्पन्न हुआ। इस विवाह की विशेष पहचान यह रही कि बारातियों को विदाई के रूप में गीता, तलवार, भारत माता की तस्वीर और पंच परिवर्तन पुस्तक भेंट की गई।
परिवार की इस अद्भुत पहल को सामाजिक मूल्यों और राष्ट्रभावना को मजबूत करने वाला कदम बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि सनातन परंपरा में हमेशा शस्त्र और शास्त्र को समान रूप से महत्व दिया गया है। इस अनोखे आयोजन ने विवाह की मर्यादा के साथ राष्ट्रीय चेतना को जोड़कर एक नई मिसाल कायम की है।