चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर सनसनी-: डेयरी संचालक का अपहरण, अल्टो कार से आये थे बदमाश, जिलेभर में नाकाबंदी
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर स्थित गठिला खेड़ा चौराहे पर बुधवार रात एक अपहरण की गंभीर वारदात हुई, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। हाइवे किनारे मंदिर के पास डेयरी बूथ चलाने वाले शारदा ड्रिम सिटी निवासी राजू सुथार (30) पुत्र मांगीलाल सुथार को अज्ञात बदमाश जबरन कार में डालकर ले गए। देर रात तक न तो अपहरणकर्ताओं का कोई पता चला और न ही राजू का।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
बुधवार रात करीब 8 बजे राजू अपनी डेयरी पर काम कर रहा था। तभी एक सफेद अल्टो कार आकर बूथ के सामने रुकी। कार में चार से पांच युवक बैठे थे। इनमें से दो युवकों ने राजू को नाम लेकर बुलाया और जैसे ही राजू कार के पास पहुंचा, बदमाशों ने उसे पकडक़र जबरन कार में बैठा लिया। कुछ ही क्षणों में वे कार को तेज गति से शहर की ओर लेकर फरार हो गए।
सहकर्मी ने तुरंत पुलिस को दी सूचना
घटना की सूचना राजू के सहकर्मी चंदू उर्फ अभिषेक जाट ने तुरंत अभय कमांड सेंटर को दी। सूचना मिलते ही पुर थाने से एएसआई जमनालाल और टीम मौके पर पहुंची और छानबीन करते हुये वारदात की जानकारी लेकर जांच शुरू की।
जिलेभर में नाकाबंदी, हर वाहन की चेकिंग
अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी। चित्तौडग़ढ़ हाइवे, भीलवाड़ा शहर की मुख्य सडक़ों, गांवों के रास्तों सहित संभावित रूटों पर वाहनों की कड़ी चेकिंग की गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और अल्टो कार की दिशा तलाशने की कोशिश की। कई टीमें संदिग्ध स्थानों पर दबिशें दे रही हैं।
परिवार का देवराज सिंह पर शक, लेन-देन विवाद
राजू की पत्नी और बेटे ने पुलिस को बताया कि राजू का देवराज सिंह नामक युवक के साथ लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। परिवार को शक है कि इसी विवाद के चलते अपहरण किया या कराया गया हो सकता है। पुलिस इस पहलू को भी गंभीरता से जांच रही है।
परिजनों में दहशत में
घटना के बाद से राजू के परिवार में तनाव और भय का माहौल है। परिजन पुलिस से जानकारी लेते रहे लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। परिवारजन की आंखें भरी है और सभी राजू की सुरक्षित वापसी की उम्मीद में बैठे हैं।
पुलिस की जांच जारी—अब तक सफलता नहीं
ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस को अब तक राजू या अपहरणकर्ताओं का पता नहीं मिल पाया है। पुलिस कई टीमों के साथ मामले की तह तक जाने और जल्द अपहरणकर्ताओं को पकडऩे का दावा कर रही है।
पुलिस का कहना है कि
अल्टो कार की पहचान, संभावित रूट, पुराने विवाद और करीबी संपर्कों के साथ ही सभी पहलुओं की जांच कर अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने के पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि जल्द ही मामला सुलझा लिया जायेगा।
