भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला की विषाक्त वस्तु सेवन से मौत हो गई। घटना करेड़ा थाने के जडाणा गांव की बताई गई है। शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम होगा।
करेड़ा थाने के दीवान चेतन ने बताया कि जडाणा निवासी काली 25 पत्नी भंवरलाल बागरिया की ससुराल में विषाक्त वस्तु सेवन से हालत बिगड़ गई। परिजन उसे बेमाली अस्पताल ले गये, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। डॉक्टर्स स्वास्थ्य परीक्षण कर काली को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। परिजनों ने घटना की रिपोर्ट गुरुवार सुबह देने की बात कही। रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक घटना सामने आ पायेगी। पुलिस का कहना है कि काली की शादी चार साल पहले हुई थी। वह एक बच्चे की मां थी। उसका पीहर ओजागर गांव में बताया गया है।