ज़मीन के नामांतरण में धोखाधड़ी कर बेचने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

Update: 2025-12-10 17:19 GMT

भीलवाड़ा BHN.कोतवाली पुलिस ने ज़मीन के नामांतरण के नाम पर खाली कागज़ों पर हस्ताक्षर कराकर फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर जमीन हड़पने वाले शातिर आरोपी सांवर मल शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज़ बनाने के कुल 11 प्रकरण दर्ज हैं।

मामला क्या है

पुलिस के अनुसार, पनोतिया हॉल चेन्नई निवासी ओमप्रकाश शर्मा ने 27 अक्टूबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके चचेरे भाई द्वारा खरीदे गए भूखंड के नामांतरण के लिए आरोपी सांवर मल शर्मा—जो रिश्तेदार भी है—ने आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज़ सहित खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाए। बाद में आरोपी ने धोखे से उक्त ज़मीन अपने ही नाम और अपनी पत्नी के नाम करवा ली।

इस पर कोतवाली में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस की टीम ने लगातार प्रयासों व आसूचना के आधार पर आरोपी को भीलवाड़ा में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

पनोतिया, हाल निवासी रमा विहार आरोपी सांवर मल शर्मा (40) पर जिले के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, कूटरचित दस्तावेज़ तैयार करना, SC/ST एक्ट सहित कुल 11 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

Similar News