बिजयनगर ब्लैकमेल कांड: पुलिस ने10 आरोपियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पोक्सो कोर्ट में पेश किया,वकील ने एक आरोपी को थप्पड़ जडा
बिजयनगर ब्लैकमेल कांड में पुलिस ने 10 आरोपियों को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा में पॉक्सो एक्ट की कोर्ट संख्या 1 में पेश किया गया, जहां से अदालत ने 7 आरोपियों को 5 दिन और तीन नए आरोपियों को 7 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा. पिछली पेशी से सबक लेते हुए पुलिस ने इस बार आरोपियों को घेरे में रखा, हालांकि कोर्ट के बाहर वकील और अन्य लोगों का जमावड़ा पहले से ही मौजूद था. कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक वकील ने एक आरोपी को थप्पड़ जड़ दिया.
मसूदा क्षेत्र के सीओ सज्जन सिंह ने बताया कि प्रकरण में कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें तीन आरोपी नाबालिग है. उन्होंने बताया कि तीन अन्य नए आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. उनको भी साथ में पेश किया गया है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 7 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. सीओ ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल से भी साक्ष्य मिले हैं. उन्हें एफएसएल जांच के लिए भी भेजा गया है. उन्होंने बताया कि नए आरोपियों में एक कैफे संचालक श्रवण को भी गिरफ्तार करके पेश किया गया है. कैफे में लगे सीसीटीवी फुटेज से भी तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में लुकमान उर्फ शोएब, करीम खान, सोहेल मंसूरी, रिहान मोहम्मद, अरमान पठान और साहिल कुरेशी को गिरफ्तार किया. इसी प्रकार कैफे संचालक श्रवण, अफराद उर्फ जिब्राइल उर्फ पप्पू शामिल है. जबकि तीन नाबालिग को जेजे बोर्ड को सौंपा गया है.