बकरियों के लिए टहनियां काटने पेड़ पर चढ़ी 11 साल की बालिका की नीचे गिरने से मौत
By : prem kumar
Update: 2025-07-14 14:58 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। बकरियों के लिए टहनियां काटने चढ़ी 11 साल की एक बालिका की नीचे गिरने से मौत हो गई। हादसा, रायपुर थाने के भटेवर गांव में हुआ।
रायपुर थाने के दीवान जगदीश प्रजापत ने बताया कि भटेवर निवासी लादू भील की 11 साल की बेटी गंगा, सोमवार को बक रियों के लिए टहनियां काटने गई। जहां वह खेजड़ी के पेड़ पर चढक़र टहनिया काट रही थी, जो असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ी। उसे रायपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।