भीलवाड़ा में साफ सफाई के लिए 12 करोड़ के संसाधन खरीदेगा नगर निगम, कचरा ट्रांसफर स्टैण्ड भी होंगे स्थापित

Update: 2024-12-30 12:43 GMT

भीलवाड़ा (विजय गढवाल)। शहर में अब कहीं भी खुल्ला कचरा नजर नहीं आएगा और साफ सफाई रहे इसके लिए नगर निगम 12 करोड़ रुपए खर्च कर डम्पर, जेसीबी, लोडर और कैप्सुल वाहन खरीदने जा रही है । शहर में दो कचरा ट्रांसफर स्टेशन की भी स्थापना की जाएगी जिस पर 5 करोड 70 लाख रुपए खर्च आएगा।

महापौर राकेश पाठक ने हलचल से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निगम का प्रयास है कि घर से कचरा उठाकर सीधा टंचिंग ग्राउण्ड पहुंचाया जाये, सड़़कोंं पर न फैले इसके लिए पशु चिकित्सालय के निकट पहला कचरा ट्रांसफर स्टेशन स्थापित किया जा रहा है। इस पर 5 करोड़़ 73 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि कचरा परिचालन के लिए 3 करोड़़ 9 लाख रुपए अतिरिक्त खर्च भी आएगा जबिक 1 करोड़ 30 लाख की जेसीबी, 2 करोड़ 64 लाख के दो डम्पर और 40 लाख के करीब दो लोडर भी निगम खरीद रहा है ताकि शहर की साफ सफाई सुचारू हो सके। उन्होंने बताया कि घरों से कचरा उठाकर टीपर ट्रांसफर स्टेशन पहुंचेंगे जहां सीधे ही वे खाली होंंगे। वहां खाली होने वाला कैप्शुल वाहन में भरा जाएगा और उसे टंचिंग ग्राउण्ड पहुंचा दिया जाएगा। इसके चलते तीन स्थानों प्रताप टॉकीज सहित तीन स्थानों से कचरा स्टैंण्ड हटा दिए गए है। वहीं यह प्रयास भी किया जा रहा है कि अब कचरा उठाने के लिए सुबह के साथ साथ टीपर शाम को भी वार्डों में जायेंगे । वहीं टीपरों की संख्या भी सौ की गई है ।        

Similar News