भीलवाड़ा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 और 14 को, एसपी ने दिए विशेष दिशा निर्देश

Update: 2025-09-12 17:06 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। राजस्थान पुलिस विभाग की ओर से राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 भीलवाड़ा में भी 13 और 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने परीक्षा के सुचारू संचालन परिवहन पर्यवेक्षक निगरानी एवं नकल अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए माकुल इंतजाम किए हैं। साथ ही विशेष दिशा निर्देश भी जारी किये है। इसके तहत सभी परीक्षार्थियों को नियत समय से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा ताकि f r i s k i n g, biometrics, face recognition द्वारा तलाशी ली जा सके और पहचान कार्य भी पूरा किया जा सके। परीक्षार्थियों को निर्धारित ड्रेस कोड में ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र पहचान का प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। इसके अलावा अवांछित वस्तु लेकर केंद्र में प्रवेश नहीं करने की हिदायत भी परीक्षार्थियों को दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने परीक्षार्थियों से किसी भी प्रकार के लालच या प्रलोभन में नहीं आने और अगर कोई संस्था या कोई व्यक्ति लालच या प्रलोभन देता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम भीलवाड़ा को दें। परीक्षाओं के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया पर होने वाले भ्रामक प्रचार पर विश्वास नहीं करने, परीक्षा संचालन में किसी प्रकार से अनुचित साधनों के उपयोग में संलिप्तता पाई जाती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।ऐसे अपराध के लिए 10 लाख से लेकर अधिकतम 10 करोड रुपए तक दंड और 10 वर्ष से लेकर अधिकतम आजीवन कारावास तक की सजा के प्रावधान है। परीक्षार्थी भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले अनुच्छेद साधनों को अपने वाले डमी अभ्यर्थी या संदिग्ध व्यक्तियों के बेहकावे में नहीं आए। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर स्मार्ट गैजेट जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ या अन्य डिवाइस से नकल करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 (संशोधन) अधिनियम 2023 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Similar News