भीलवाड़ा में बड़ी चोरी-: लाखों की महंगी शराब,नकदी और डीवीआर मशीन ले गये चोर

Update: 2025-09-13 05:41 GMT

भीलवाड़ा धीरज।  प्रताप नगर थाना इलाके में मानसरोवर झील के पास स्थित लाइसेंसी शराब की दुकान में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर इस दुकान से करीब 15 लाख रुपए की महंगी अंग्रेजी शराब और 55,000 रुपए नकद चुरा ले गये। चोरी की यह वारदात इलाके में सनसनी फैलाने वाली है।

सेंध लगाकर दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार, शराब की दुकान का लाइसेंस मीना सुवालका के नाम से है। शुक्रवार रात निर्धारित समय पर दुकान बंद कर सेल्समेन घर लौट गए। इसके बाद देर रात बदमाश पीछे से सेंध लगाकर दुकान में घुसे। चोरों ने तसल्ली से सार-संभाल कर दुकान में रखे सभी महंगे ब्रांड, रॉयल सेलूड, ब्लू लेबल, जमेसन, बेलेंटाइन, डेवास, रणथंबोर ब्लेंडर और सिग्नेचर आदि ब्रांड की शराब ले गये।

पव्वों, अद्दों व देशी शराब को नहीं छूआ, महंगी बोतलें उड़ाई

कैलाश सुवालका के मुताबिक, चोरों ने वारदात के समय दुकान में रखी देशी, कम कीमत की शराब, अद्दे और पव्वों को छूआ तक नहीं। चोरों ने सभी महंगे ब्रांड की बोतलें ही चोरी की है। इन चोरी गये ब्रांड की एक बोतल की कीमत 2420, 1810 1955, 2225, 1040 और सबसे महंगी 28 हजार रुपये की एक बोतल है। सुवालका ने कहा कि, चोर शराब के साथ ही 55 हजार रुपये की नकदी भी ले गये।

सीसीटीवी मशीन ले गये चोर

शराब की दुकान पर 12 सीसी टीवी कैमरे लगे हैं। बदमाशों ने दुकान में लगे इन सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर मशीन को भी चुरा लिया। इससे चोरी की घटना की जांच और भी मुश्किल हो गई है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, कुल आर्थिक नुकसान लगभग 14 से 15 लाख रुपए है।

पुलिस कर रही है जांच

सुवालका ने चोरी की वारदात को लेकर पुलिस को सूचना दी। इस पर सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश मीणा मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे। वारदातस्थल का बारिकी से निरीक्षण कर जानकारी ली। पुलिस इस वारदात का खुलासा करने के लिए अब दुकान तक आने-जाने के रास्तों पर लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुये संदिग्धों की तलाश कर रही है।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरी सीसीटीवी कैमरे के बावजूद अंजाम दी गई, जिससे इलाके में भय का माहौल है।आमजन का कहना है कि प्रोपर गश्त के अभाव में अपराध बढ़ रहे हैं।

Similar News