चारभुजानाथ के दर्शन करने आया 5 हजार का ईनामी, कोटड़ी पुलिस ने दबोचा, सोने के 18 मोती और लॉकेट बरामद
भीलवाड़ा बीएचएन । कोटड़ी पुलिस ने रेड़वास गांव में दंपती पर हमला कर लूटे गए गहनों के खरीदार को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया। दस हजार रुपये का इनामी आरोपित चैनसुख पुत्र प्रभुलाल सोनी को पुलिस ने उस समय दबोचा, जब वह कोटड़ी में चारभुजानाथ के दर्शन करने पहुंचा था। पुलिस का कहना है कि आरोपित पर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने 5 हजार रुपये का ईनाम भी घोष्तिा कर रखा था।
जुलाई 2025 की वारदात, सोई महिला के गहने ले गए थे चोर
सहायक उपनिरीक्षक कैलाशचंद्र प्रजापत के अनुसार जुलाई 2025 में रेडवास निवासी रामकुवांर जाट के घर चोर घुसे थे। सो रही शांता के गले से बदमाश सोने का लॉकेट और 18 मोती लूट ले गए। नींद खुलने पर शांता ने विरोध किया तो चोर ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
हल्ला सुनकर जागे रामकुवांर ने चोर को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन बाहर खड़े अन्य बदमाशों ने उन पर पत्थर फेंककर घायल कर दिया।
गिरफ्तार लुटेरों ने खरीदार का नाम उगला, पुलिस ढूंढ रही थी चैनसुख को
मामले में लूट के 5 आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया कि लूटे गए मोती और लॉकेट उन्होंने राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र के कोटसी निवासी चैनसुख सोनी को बेचे थे। इसके बाद उसे नामजद कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
दर्शन करने आया और धरा गया, घर से बरामद हुआ माल
मंगलवार को चैनसुख चारभुजानाथ के दर्शन को कोटड़ी आया, जहां पुलिस ने उसे तुरंत दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके घर से लूट का माल सोने के 18 मोती और एक लॉकेट बरामद कर लिए।आरोपित को अदालत में पेश कर दिया गया है।
इन आरोपितों की पहले हो चुकी गिरफ्तार
राजुनाथ पुत्र हीरा नाथ उर्फ ईश्वर नाथ कालबेलिया निवासी आरणी थाना राशमी हाल माल्याखेडी सोनियाणा थाना कपासन, कालु पुत्र मोहन उर्फ सोहन कालबेलिया निवासी आरणी, सुरेश उर्फ दिनेश पुत्र शंकर उर्फ प्रकाशनाथ कालबेलिया निवासी आरणी, आकाश उर्फ भल्ला पुत्र नगजीराम कालबेलिया निवासी केसर खेडी थाना कपासन व दिनेश उर्फ राजा पुत्र नगजीरात कालबेलिया निवासी केसरखेडी थाना कपासन।
ये थे टीम में शामिल
कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद, एएसआई कैलाश चंद्र, कांस्टेबल नोतीराम, अर्जुन राम व मनोहर लाल ।
