कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन -25 सेंटर्स पर दो पारियों में अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा

Update: 2025-09-14 14:43 GMT

भीलवाड़ा।राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती परीक्षा 2025 का आज दूसरा दिन था। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को कड़ी चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 से 1 और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक हुई। जिसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले ही केंद्रो पर एंट्री मिलनी शुरू हो जाएगी।

शांतिपूर्ण संपन्न हुई परीक्षा

वहीं राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की दोनों पारी की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। एसपी ऑफिस सूत्रों के अनुसार दोनों ही पारियों में करीब 16800 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिनसे लगातार निगरानी की जा रही थी।

Similar News