एक झपकी और मौत से मुलाकात!: राजस्थान रोडवेज की जयपुर से प्रयागराज जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, खलासी की मौत, 28 घायल
फिरोजाबाद. मक्खनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात जयपुर से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक की मौत हुई है. जबकि 28 यात्री घायल हैं. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात में जयपुर से राजस्थान रोडवेज की एक बस श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज कुंभ के लिए जा रही थी. तभी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करती हुई दूसरी तरफ एक ट्रक से जाकर टकरा गई.
हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि ये बस का खलासी है. दुर्घटना से हाईवे पर अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकालकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जिसमें बस के खलासी विपिन कुमार 28 वर्षकी मौत हो गई है.
झपकी आने से गया बस का नियंत्रण
जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर नवीन जैन ने बताया है 28 घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. कई घायलों की हालत गम्भीर है. दुर्घटना की जानकारी मिलने के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए थे. थाना मक्खनपुर प्रभारी के अनुसार बस चलाक की लापरवाही या नींद की झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ डिवाइडर तोड़कर ट्रक से जाकर टकराई थी. बस की गति भी तेज बताई जा रही है.