जीपीएस सिस्टम से 4 घंटे में चोरी का हुआ खुलासा, स्कॉर्पियो बरामद, खरीदार गिरफ्तार, चोर फरार

Update: 2025-09-12 01:50 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले की बिजोलिया थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो चोरी का मात्र 4 घंटे में खुलासा किया है। साथ ही चोरी गई स्कॉर्पियो को बरामद कर खरीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बिजोलिया पुलिस के अनुसार, कस्बे के पथिक नगर में रहने वाले अनिल कुमार पुत्र जीतमल धाकड़ ने 11 सितंबर की सुबह 6 बजे थाने पर सूचना दी की उसके मकान के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को चोर चुरा ले गए। स्कॉर्पियो में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने अनिल धाकड़ को साथ लेकर जीपीएस सिस्टम की लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू की। जीपीएस के जरिए पुलिस की टीम चित्तौड़गढ़ के देवरी गांव के आगे घोसुंडा डेम के पास पहुंचे, जहां एक ढाबे के बाहर स्कॉर्पियो खड़ी नजर आई। जीपीएस से भी चोरी गई स्कॉर्पियो की लोकेशन उसी जगह पर होने का पता चला। स्कॉर्पियो की जांच करने पर अनिल धाकड़ ने उक्त वाहन की पहचान उसकी स्कॉर्पियो के रूप में की। अनिल ने यह भी बताया कि चोरों ने वारदात के बाद उसकी स्कॉर्पियो के बूंदी परिवहन विभाग में पंजीकृत नंबरों को हटाकर हरियाणा के नंबर अंकित कर दिए। उधर, हाईवे पर दूसरी ओर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आकर रुकी। उस गाड़ी में से एक व्यक्ति उतर कर आया और सीधा स्कॉर्पियो में बैठकर गाड़ी स्टार्ट करने लगा, जिसे पुलिस टीम ने पकड़ा और पूछताछ के लिए डिटेन किया। इसी दौरान स्विफ्ट डिजायर में सवार लोग गाड़ी लेकर चित्तौड़ की तरफ भागने लगे, जिस पर उस कार का पीछा किया। काफी दूर तक जाने के बाद भी उक्त स्विफ्ट डिजायर कार नजर नहीं आयी । पुलिस ने चित्तौड़गढ़ पुलिस कंट्रोल रूम को उक्त सूचना से अवगत कराते हुए चित्तौड़ जिले में नाकेबंदी कार्रवाई करवाई गई। उक्त स्विफ्ट कार को चित्तौड़ शहर, बस्सी, नीमच जाने वाले हाईवे पर काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस ने बिजोलिया से चोरी स्कॉर्पियो को लेने आए व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने खुद को चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना क्षेत्र के रेवलिया कला गांव निवासी दिनेश चंद्र पुत्र जमुनालाल गाडरी बताया। दिनेश चंद्र ने कबूल किया कि उक्त स्कॉर्पियो आज रिंकू मीणा निवासी लालपुर रानोली जिला दोसा व उसके साथी हनुमान और एक अन्य व्यक्ति चुरा कर लाये और यहां ढाबे पर खड़ी की। दिनेश चंद्र ने कबूल किया कि उक्त स्कॉर्पियो उसने इन लोगों से खरीदी है। पुलिस ने चोरी गई स्कॉर्पियो को बरामद कर चोरी का वाहन खरीदने वाले दिनेश चंद्र गाडरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब स्कॉर्पियो चुराने वाले फरार आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में बिजोलिया थाने के हेड कांस्टेबल ताराचंद विजय सिंह कांस्टेबल जितेंद्र सिंह और पुष्पेंद्र सिंह शामिल थे।

Similar News