बिना नम्बरी वाहनों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई, 40 वाहन चालकों पर चला एमवी एक्ट का डंडा

Update: 2025-12-10 17:33 GMT

भीलवाड़ा। शहर में बिना नम्बरी वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए बुधवार को 40 वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत चालान की कार्रवाई की।

बुधवार को चलाए गए इस विशेष अभियान में यातायात पुलिस ने 36 बिना नम्बरी दुपहिया वाहनों,03 बिना नम्बरी तिपहिया वाहनो के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालान कार्रवाई की। इसके अतिरिक्त 1 पिकअप वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत जप्त किया गया।

चालको को जागरूक भी किया

कार्रवाई के साथ-साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी, नंबर प्लेट की अनिवार्यता तथा बिना नंबर वाहन चलाने के कानूनी परिणामों के बारे में जागरूक भी किया गया।

भीलवाड़ा यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया कि शहर में बिना नंबर वाले वाहनों के चालान एवं जप्ती की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Similar News