भीलवाड़ा बीएचएन। आईपीएस (सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्ताधिकारी सदर) माधव उपाध्याय ने गश्त के दौरान एक स्कॉर्पियो को 446 किलो 950 ग्राम डोडा-चूरा के साथ जब्त कर लिया, जबकि तस्कर भागने में सफल रहे। इस संबंध में मंगरोप थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस अब फरार तस्करों की तलाश में जुटी है।
मंगरोप पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएस माधव उपाध्याय गुरुवार बड़े तड़के मंगरोप थाने के हेडकस्टेबल बाबूलाल, महेंद्रसिंह और पुलिस जाब्ते के साथ चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर गश्त कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान गुवारड़ी नाला के पास सर्विस रोड पर चित्तौडग़ढ़ की ओर से आई एक स्कॉर्पियो पुलिस को देखकर पहलेस रुक गई। उसमें सवार लोग अंधेरे का फायदा उठा कर पैदल ही भाग गए। उपाध्याय ने पुलिस टीम के साथ उक्त स्कॉर्पियो को संदिग्ध मानते हुए चेक किया तो तो उसमें प्लास्टिक के 24 कट्टों में 446 किलो 950 ग्राम डोडा-चूरा मिला, जिसे स्कॉर्पियो सहित जब्त कर लिया गया। मंगरोप पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर फरार तस्करों की तलाश शुरु कर दी।