भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस थाना पुर क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के एक पुराने मामले में चार साल से फरार चल रहे वांछित आरोपि उदयपुर जिले के भिंडर थाना अंतर्गत वर्णी निवासी मनोहरदास पुत्र गोपालदास वैष्णव को जिला स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वैष्णव पर पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा की ओर से पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था।
मामला 14 सितंबर 2021 का है, जब सीआईडी सीबी की सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर 547 किलो से अधिक अवैध गांजा जब्त किया था। कार्रवाई के दौरान आसू तलरेजा, दयाराम वैष्णव, नारायण मीणा और देवीलाल मीणा को गिरफ्तार किया गया था। यह गांजा फोर्ड फिगो और मेक्सीमो टेम्पो में भरकर ले जाया जा रहा था।
अनुसंधान में सामने आया कि यह पूरा माल आंध्रप्रदेश से ट्रक में भरवाकर लाया गया था और इसकी आपूर्ति का मुख्य आरोपी मनोहरदास वैष्णव था। छापेमारी में वह घर से फरार हो गया और तब से लगातार पुलिस को चकमा देता रहा।
जिला स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश, सत्यनारायण और कांस्टेबल राधेश्याम ने लगातार निगरानी और प्रयास के बाद आरोपी को उदयपुर-खैरवाड़ा के बीच माइंस इलाके से दबोचा।