पकड़ा गया 5000 का इनामी नरेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़।जिला विशेष टीम और बनेड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी, नकबजनी तथा विद्युत अधिनियम में वांछित एवं पांच हजार रुपये के ईनामी आरोपी दरीबा पुलिस थाना पुर निवासी नरेश 35पुत्र रामेश्वरलाल रेगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब दो वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस पुलिस ने इस कार्रवाई को वांछित एवं ईनामी अपराधियों की धरपकड़ तथा मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अंजाम दिया।
थाना प्रभारी मूलचंद ने बताया कि बनेड़ा में दर्ज प्रकरण संख्या 01/2024 अंतर्गत धारा 136 विद्युत अधिनियम में वांछित आरोपी नरेश रेगर कई चोरी और धोखाधड़ी के मामलों में लिप्त था। वह अव्वल दर्जे का अपराधी होकर लगातार ठिकाने बदलकर फरारी काट रहा था। आरोपी के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं और कई थानों में स्थायी वारंट जारी थे।
आरोपित नरेश का यह है आपराधिक रिकॉर्ड
आरोपित नरेश रेगर के विरुद्ध राजस्थान और मध्यप्रदेश के विभिन्न थानों में 15 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें धारा 379, 406, 420, 411, 384, 120बी भादसं और 136 विद्युत अधिनियम जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ उदयपुर, चित्तौड़गढ़, नीमच और भीलवाड़ा जिलों के कई थानों में प्रकरण दर्ज हैं।