महावीर सिंह चौधरी की छवि खराब करने की कोशिश करने का प्रयास, एक गिरफ्तार, जेल भेजा

By :  prem kumar
Update: 2024-08-01 10:50 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। महावीरसिंह चौधरी के खिलाफ फेक जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल कर छवि खराब करने की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति को साइबर थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर एडीएम के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपित का मोबाइल भी पुलिस ने सीज किया है।

साइबर थाने के डीएसपी हरजी लाल ने बीएचएन को बताया कि महावीर सिंह चौधरी ने पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी कि अज्ञात व्यक्ति ने उनकी छवि खराब करने के लिए ईडी द्वारा उठा ले जाने जैसी फेक जानकारी से संबंधित मैसेज क्रिएट कर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने सायबर थाने को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिये। साइबर थाना पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह मैसेज महावीर मार्ग संजय कॉलोनी के रमन पुत्र द्वारकाप्रसाद शर्मा ने सोशल मीडिया पर प्रसारित किया था। पुलिस ने रमन को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर उसका मोबाइल सीज कर लिया। रमन को पुलिस ने एडीएम के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भिजवा दिया । डीएसपी ने बताया कि रमन के मोबाइल की जांच अलग से चल रही है। 

Similar News