खुले बोरवेल में गिरे आठ साल के बच्चे को पुलिस ने मशक्क त कर निकाला बाहर

By :  prem kumar
Update: 2025-03-13 12:07 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। चित्तौडग़ढ़ जिले की कपासन थाना पुलिस ने गुरुवार को होली के त्यौहार को मातम में बदलने से बचा लिया। दरअसल, थाना क्षेत्र के मेवदा गांव के पास स्थित झोंपडिय़ा क्षेत्र में एक आठ साल का बालक खुले बोरवेल में गिर गया, जिसे स्थानीय संशाधनों की मदद से पुलिस ने सकुशल बाहर निकाल लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मेवदा के नजदीकी झुंपडिय़ा गांव का आठ साल का बालक राहुल जटिया खेल-खेल में खुले बोरवेल में जा गिरा और सात फीट नीचे चला गया। इस घटना से परिजनों के साथ ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर कपासन थाना प्रभारी रतन सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और अपनेस्तर पर स्थानीय संशाधनों की मदद से सात फीट गहराई में बोरवेल में फंस राहुल को अथक प्रयास कर सकुशल बाहर निकाल लिया। राहुल को तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कपासन चिकित्सालय ले जाया गया। उधर, पुलिस की सतर्कता और कुशलता की ग्रामीण खुले मन से प्रशंशा कर रहे हैं। लोगों का कहना था कि अगर पुलिस समय रहते तत्परता नहीं दिखाती तो होली का त्यौंहार इस गांव में मातमी रूप ले लेता।  

Similar News