भैंस को निकालते बांध में डूबे चरवाहे का एसडीआरएफ ने ढूंढ निकाला शव

By :  prem kumar
Update: 2024-08-02 07:53 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मांडलगढ़ थाना इलाके में लापता चरवाहे का शव शुक्रवार सुबह मंडोल बांध में मिल गया। शव को एसडीआरएफ टीम ने अथक प्रयास कर ढूंढ निकाला।

मांडलगढ़ थाने के एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि खंगारजी का खेड़ा निवासी दूधा 50 माधु गुर्जर गुरुवार को भैंसें चराने गोवटा बांध की ओर गया। भैंसें घर लौट गई, लेकिन दूधा घर नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश की तो उसके जूते व साफा गोवटा बांध के पेटे में मिले। चरवाहा के बांध में डूबने की आशंका जताने पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से बांध में तलाश की, लेकिन रात हो जाने से सफलता नहीं मिल पाई। ऐसे में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे कीह मशक्कत के बाद दूधा का शव ढूंढ निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां मृतक के भतीजे मोहन गुर्जर ने पुलिस को हादसे को लेकर रिपोर्ट दी। भतीजे मोहन ने उसके काका दूधा, बांध में उतरी भैंस को निकालने के प्रयास में डूब गये और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। 


 डूबे चरवाहे का एसडीआरएफ ने ढूंढ निकाला शव


 


Similar News