दस दिन पहले घर से लापता दो बच्चों की मां की गड्ढे में मिली लाश, फैली सनसनी

By :  prem kumar
Update: 2024-09-18 12:08 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल थाने के जीवलिया गांव में दस दिन पहले लापता एक विवाहिता की लाश बुधवार को गड्ढे में मिलने से सनसनी फैल गई। लाश पांच दिन पुरानी मानी जा रही है। उसके पति ने दस सितंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। महिला दो बच्चों की मां थी।

मांडल थाना प्रभारी संजयकुमार गुर्जर ने बीएचएन को बताया कि जीवलिया निवासी चेतन मेघवंशी की 32 वर्षीय पत्नी माया 9 सितम्बर को घर से बिना बताये निकली थी। ससुराल पक्ष ने संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चलने पर पति ने दस सितंबर को मांडल थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। इस बीच, बुधवार को माया की लाश उसके खेत के नजदीक हाइवे निर्माण के दौरान मिट्टी निकालने के लिए की गई खुदाई से बने गड्ढे में मिली। सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका के लाछूूड़ा गांव में रहने वाले पीहर पक्ष को सूचना दी। पीहर पक्ष से भी परिजन आये हैं। थाना प्रभारी गुर्जर का कहना है कि माया का चेतन से विवाह 13 साल पहले हुआ था। उसके 5 साल की बेटी और छह माह का बेटा भी है। उन्होंने बताया कि माया का शव 5 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव का गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण सामने आ पायेंगे। 

Similar News