चोरी, नकबजनी करने वाली गैंग का खुलासा-: सात बदमाश गिरफ्तार, मन्दिर में चोरी की छह वारदातें उगली

By :  prem kumar
Update: 2024-09-19 10:44 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। चोरी व नकबजनी करने वाली गैंग का जिले की शंभुगढ़ थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग में शामिल सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों ने मंदिरों में चोरी की छह वारदातें कबूल की है।

शंभुगढ़ थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि 12 सितंबर को सोडार निवासी सत्यनारायण पुत्र बद्रीलाल शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दी कि गांव के भगवान श्रीरघुनाथजी महाराज मंदिर के 11 सितंबर की शाम को पट बंद किये। इसके बाद वह घर चले गये। रात्रि में चोरों ने ताले तोडक़र दो किलो चांदी के जेवरात चुरा लिये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुये बदमाशों की धरपकड़ के आदेश दिये। साथ ही थाना प्रभारी सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की।

200 सीसी टीवी कैमरे खंगाले

पुलिस टीम ने चोरों का सुराग तलाशने के लिए वारदातस्थल और मुख्य मार्गों पर लगे 200 सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तकनिकी आधार व आसूचना से संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना कबूल कर लिया। इन संदिग्धों ने इस मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों में भी चोरी करना कबूल किया।

ये गिरफ्तार हुये बदमाश

राजसमंद जिले के निचली वेर पीपरड़ा निवासी मेधा उर्फ माधु उर्फ मोडाराम उर्फ मोहन 48 पुत्र बागा उर्फ योमा नट , प्रकाश 28 पुत्र वागा नट, रतन 28 पुत्र वागा नट, देवेंद्र 23 पुत्र वागा नट, बालू 58 पुत्र वागा नट और उपरली वेर पीपरड़ा थाना राजनगर निवासी रविंद्र 25 पुत्र लक्ष्मण नट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आरोपितों ने कबूली ये वारदातें

शंभुगढ़ में श्रीपाल वाले बालाजी मंदिर में 22 जून 24, तेजाजी मंदिर 23 जुलाई 24, भैंरूनाथ मंदिर ईनाणीखेड़ा 8 अगस्त 24, चारभुजानाथ मंदिर बरसनी 4 सितंबर 24, रघुनाथजी महाराज मंदिर सोडार 12 सितंबर और भीमगल स्थित बालाजी मंदिर में 30 जुलाई 23 की रात चोरी करना इन आरोपितों ने कबूल किया है।

इस टीम को मिली सफलता

शंभुगढ़ थाना प्रभारी रविंद्र सिंह, एएसआई राजेंद्र सिंह, आशीष, दीवान सत्यनारायण, राकेश कुमार, दुलीचंद, ंकित यादव, छोटूलाल, नानूराम, भंवरलाल, प्रेमलाल, विक्रम। 

Similar News