भीलवाड़ा में तस्करी कर अर्जित की गई तस्करों की संपत्ति होगी कुर्क, एसपी ने एसएचओ को दिये निर्देश
भीलवाड़ा बीएचएन। मादक पदार्थ तस्करी कर अर्जित की गई तस्करों की संपत्ति को कुर्क किया जायेगा। इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने गुरुवार को वीसी के जरिये जिले के सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिये।
जिला पुलिस अधीक्षक सिंह ने ऐसे तस्करों के खिलाफ अभियान शुरु किया है, जो या तो तस्करी कर छोड़ चुके हैं और या अभी भी सक्रिय हैं। ऐसे तस्करों को चिन्हित कर उनके द्वारा तस्करी से अर्जित की गई संपत्ति का ब्योरा जुटाया जायेगा। इसके बाद यह रिकार्ड एनसीबी दिल्ली को भिजवाकर तस्करों की संपत्ति को कुर्क किया जायेगा। इस अभियान को लेकर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सिंह ने वीसी के जरिये जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने इलाके में रहने वाले ऐसे तस्करों को चिन्हित कर उनकी संपत्ति का रेकार्ड जुटायें।