मानवाधिकार आयोग सदस्य ने किया जेल का निरीक्षण,: कैदियों की समस्याएं सुनीं, सुरक्षा व्यवस्था को जांचा
भीलवाड़ा बीएचएन। राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य जस्टीस रामचंद्रसिंह झाला ने सोमवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया। इस दौरान बंदी बैरक के साथ ही जेल की व्यवस्थायें देखी। उन्होंने जेल में बंदियों को दी जा रहीं सुविधाओं जैसे भोजन, कैंटीन, दूरभाष सुविधा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, बंदी मुलाकात, चिकित्सा सुविधाएं और कैदियों की समस्याओं की जानकारी ली।
जेल अधीक्षक भैंरूसिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य मानवाधिकार आयोग, जयपुर के सदस्य जस्टीस रामचंद्रसिंह झाला सोमवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे जिला कारागृह पहुंचे। उन्होंने जेल का बारिकी से निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने बंदियों से वार्ता कर पूछा कि उन्हें जेल मैन्यू के अनुसार खाना दिया जा रहा है या नहीं। उन्हें रहने व सोने के लिए व्यवस्था है या नहीं। समय पर चिकित्सा सुविधायें और मूलाकात करवाई जा रही है या नहीं। इसके अलावा जेल स्टॉफ के व्यवहार के बारे में भी उन्होंने बंदियों से जानकारी ली। साथ ही जेल की सुरक्षा व्यवस्था को भी उन्होंने जांचा।
जेल अधीक्षक का कहना है कि सभी व्यवस्थायें माकूल मिली हैं। इस दौरान जेल अधीक्षक के साथ ही जेल कारापाल सहित स्टॉफ मौजूद रहा।