बरसाती नाले में बहे नगर निगम कर्मचारी की 700 मीटर दूर मिली लाश, मुआवजे के लिए मोर्चरी पर प्रदर्शन
भीलवाड़ा बीएचएन। बुधवार रात कावांखेड़ा में सडक़ पर पानी के तेज बहाव में बहे नगर निगम के सफाईकर्मी की लाश गुरुवार सुबह घटनास्थल से 700 मीटर दूर पुरानी शास्त्रीनगर चौकी के पास नाले में अटकी हुई मिल गई। लाश को एसडीआरएफ की टीम ने ढूंढ निकाला। उधर, समाज के लोगों ने मृतक आश्रितों को मुआवजे व नौकरी की मांग को लेकर मोर्चरी पर प्रदर्शन भी किया। कलेक्टर व महापौर से मिले आश्वासन के बाद ही शव का पोस्टमार्टम हो सका।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि अंबेडकर कॉलोनी निवासी और नगर निगम में सफाईकर्मी शिवचरण गौरण 52 पुत्र स्व. रामलाल गौरण बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे कावांखेड़ा से लौट रहे थे। इस दौरान बारिश के चलते पानी नाले के उपर सडक़ पर बह रहा था। नाला पार करते समय गौरण पानी के तेज बहाव में बह गये। इस घटना से इलाके में हडक़ं प मच गया। सूचना पर पुलिस टीम व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, लेकिन रात में गौरण का कहीं पता नहीं चल पाया। दूसरे दिन गुरुवार को गौरण का शव घटनास्थल से 700 मीटर दूर पुरानी शास्त्रीनगर पुलिस चौकी के पास नाले में अटका मिला। शव को रेस्क्यू टीम ने ढूंढ निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। जहां समाज के लोग जमा हो गये। इन लोगों ने गौरण को परिवार का इकलौता कमाने वाला बताते हुये मुआवजे के साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। नगर निगम महापौर भी मोर्चरी पहुंचे और बातचीत की। इस बीच, एक प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर से भी मुआवजे को लेकर मिला। संगठने से जुड़े पदाधिकारी छीतरमल गैंगट ने बताया कि महापौर ने दस लाख रुपये का मुआवजा व एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया है। इस आश्वासन के बाद ही प्रदर्शन खत्म हुआ। कोतवाली थाने के एएसआई कमलेश कुमार ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शिवचरण का शव परिजनों को सौंप दिया।