डाक विभाग रक्षाबंधन पर लाया भाई-बहनों के लिए खास सौगात, राखी के साथ भेज सकेंगे मि‍ठाई

Update: 2025-07-07 09:30 GMT

भीलवाड़ा।  भारतीय डाक विभाग अब सिर्फ पत्र पहुंचाने का जरिया नहीं रहा, बल्कि बदलते समय के साथ इसने अपनी सेवाओं का विस्तार किया है। बैंकिंग, बीमा और आधार जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं किफायती दामों पर उपलब्ध कराकर डाक विभाग देशवासियों के जीवन को आसान बना रहा है। इस साल रक्षाबंधन के पावन पर्व को खास बनाने के लिए डाक विभाग भाई-बहनों के प्रेम को समर्पित कई अनोखी योजनाएं और सेवाएं लेकर आया है, जिनका लाभ उठाकर वे एक-दूसरे को खुशियां दे सकते हैं।

भीलवाड़ा डाकघर अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि डाक विभाग ने 9 अगस्त को आने वाले रक्षाबंधन के लिए विशेष वाटरप्रूफ लिफाफे और हार्ड बोर्ड के राखी बॉक्स तैयार किए हैं। लिफाफे की कीमत 10 रुपए और बॉक्स की कीमत 30 रुपए रखी गई है। यह सभी डाकघरों में उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें राखी के साथ ही मिठाई और ड्राई फ्रूट्स, कुमकुम, मौली भी भेजे जा सकेंगे। यह लिफाफा और बॉक्स बहनों की राखियों व मिठाई व काजू-बादाम को भाइयों तक सुरक्षित और समय पर पहुंचाने में मदद करेंगे। इतना ही नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि राखियां निर्धारित समय पर पहुंचें, डाक विभाग ने विशेष व्यवस्था की है। छुट्टियों के दिन भी डाक वितरण की योजना बनाई है। बारिश के मौसम को देखते हुए, राखियों को गीले होने से बचाने के लिए वाटरप्रूफ बॉक्स और लिफाफों की भी नई व्यवस्था शुरू की गई है।

Tags:    

Similar News