कमलेश की हत्या के आरोपित रणवीर को कोर्ट तक पैदल ले गई पुलिस, दो दिन का मिला रिमांड
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। फायनेंसकर्मी कमलेश सुथार की निर्मम हत्या के आरोपित रणवीरसिंह उर्फ बबलु सिसोदिया को गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को सदर थाना पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां वेपन रिकवरी औश्र मौका तस्दीक आदि के लिए उसे २ दिन रिमांड पर लिया गया है। इससे पहले पुलिस इस आरोपित को कलेक्ट्रेट से कोर्ट तक पैदल ले गई।
सदर थाना पुलिस ने बताया कि आजाद नगर निवासी और फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कमलेश सुथार की शनिवार रात ओम नगर में गला काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के इस मामले में सोमवार शाम पुलिस ने ओम नगर निवासी रणवीर सिंह उर्फ बबलू सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। रणवीर सिंह को मंगलवार को पुलिस अदालत में पेश करने शहर पहुंची। पुलिस आरोपित रणवीर को कलेक्ट्रेट से कोर्ट तक पैदल ले गई। आरोपित को अदालत में पेश कर वेपन की रिकवरी, मौका तस्दीक, अनुसंधान आदि के लिए पुलिस ने रिमांड चाहा। इस पर न्यायालय ने आरोपित को दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
कत्ल से पहले हुआ था संघर्ष
सदर थाना पुलिस ने बताया कि वारदात के दिन मेनाल से लौटने के दौरान कमलेश, रणवीर द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए कमेंटस को डिलीट करवाने और इस तरह के कमेंट आगे नहीं करने के लिए समझाने को लेकर रणवीर के घर ओम नगर गया था। जहां कमलेश मकान के अंदर गया था, जबकि उसके चार दोस्त बाहर गाड़ी में बैठे थे। पुलिस का कहना है कि पहले से चल रही गहमा-गहमी के बीच, कमलेश व रणवीर के बीच घर में ही बोलचाल के बाद संघर्ष हो गया। कमलेश ने बचने का प्रयास किया । इस दौरान रणवीर ने चाकू से कमलेश पर हमला कर दिया, जिससे कमलेश की मौत हो गई, जबकि खुद आरोपित रणवीर को भी हाथ व ललाट के पास चोट आई।
हमला कर सीढ़ियों से कूद भागा, मिलने वालों को बोला, मारपीट हो गई
कमलेश पर चाकू से हमला करने के बाद रणवीर मकान की सीढियो से होकर पीछे की ओर कूद गया और अपने परिचितों को उसने अपने साथ मारपीट होने और चोट लगने की बात बताई। इसके चलते परिचित उसे चोटिल देखकर अस्पताल ले गये, जहां उसे भर्ती कर लिया गया था।
तीन बहनों का इकलौता भाई है आरोपित रणवीर
कमलेश सुथार की हत्या के आरोपित के पिता का पूर्व में निधन हो चुका है। वह परिवार का इकलौता बेटा है, जो अपनी मां के साथ रह रहा था। रणवीर के तीन बहने हैं, तीनों ही शादीशुदा होकर अपने ससुराल में रह रही है। रणवीर की अभी शादी नहीं होने की बात भी पुलिस जांच में सामने आई है।
