कानिया सरपंच देवेंद्र सिंह चढ़े पानी की टंकी पर, एक घंटे बाद उतरे, प्रधान ने की समझाइश

Update: 2025-09-09 11:58 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की कानिया ग्राम पंचायत के सरपंच देवेंद्र सिंह मंगलवार को गांव में ही पानी की टंकी पर चढ़ गये। प्रधान की समझाइश पर एक घंटे बाद सरपंच टंकी से उतर आये। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

हुरड़ा प्रधान कृष्णसिंह ने हलचल को बताया कि कानिया सरपंच देवेंद्र सिंह व सचिव के बीच अनबन चल रही थी।इसी के चलते सचिव को हटाने की मांग को लेकर सरपंच सिंह मंगलवार को कानिया गांव में ही पानी की टंकी पर चढ़ गये। सूचना पर प्रधान सिंह मौके पर पहुंचे और समझाइश की। इसके बाद ही करीब एक घंटे टंकी पर रहे सरपंच सिंह नीचे उतर आये। प्रधान सिंह ने सरपंच व सचिव से वार्ता कर समझाइश करवा दी। इसके बाद मामला शांत हो गया। बाद में गुलाबपुरा थाना प्रभारी हनुमान सिंह भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 

Similar News