सेवा पखवाड़े के साथ आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान
नए जीएसटी प्रावधानों को जनता के बीच ले जाएंगे कार्यकर्ता
कांग्रेस ने 1लाख 76हजार करोड़ का घाटा दिया
भीलवाड़ा हलचल। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान में धर्मांतरण के खिलाफ लाया गया विधेयक समय की जरूरत है और यह समाज तथा संस्कृति की रक्षा के लिए सार्थक सिद्ध होगा। वे शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
कार्यशाला का आयोजन पार्टी के केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान और नेक्स्ट-जेन जीएसटी रिफॉर्म्स अभियान को लेकर किया गया था। इस दौरान चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मना रही है, जिसमें जनहित और समाज सेवा से जुड़े विविध कार्यक्रम होंगे। वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा- 2013 में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपए का घाटा देकर छोड़ा था। इसके बाद बीजेपी सरकार ने खर्चे में कटौती कर और वित्तीय अनुशासन अपनाकर उस घाटे को भरने का काम किया।
गहलोत राज में आर्थिक संकट
चतुर्वेदी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे थे। यहां उन्होंने राज्य की आर्थिक स्थिति और वित्तीय प्रबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि गहलोत के तीसरे कार्यकाल में भी आर्थिक संकट बना रहा, लेकिन वर्तमान में डबल इंजन की सरकार होने से केंद्र से आर्थिक सहायता मिल रही है और प्रदेश की स्थिति लगातार मजबूत हो रही है।
सेवा पखवाड़ा में होंगे विविध कार्यक्रम
चतुर्वेदी ने विस्तार से बताया कि इस दौरान स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, नमो मैराथन, प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व पर संगोष्ठियां, दीनदयाल जयंती पर वृक्षारोपण, विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान, चित्रकला प्रतियोगिता और सांसद खेल महोत्सव जैसे कई कार्यक्रम होंगे। उनका कहना था कि यह केवल आयोजन नहीं बल्कि जनता को जोड़ने और समाज में सकारात्मक संदेश देने का अभियान है।
आत्मनिर्भर भारत और नए जीएसटी सुधार
उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान और जीएसटी के नए संशोधनों को भी जनता तक पहुँचाना है। मोदी सरकार की नीतियों का लाभ समाज के अंतिम छोर तक पहुंचे, यही हमारा उद्देश्य है। भाजपा का लक्ष्य भारत को “परम वैभव की ओर ले जाना” है और इसके लिए कार्यकर्ता घर-घर तक संदेश लेकर जाएंगे।
धर्मांतरण विधेयक पर बोले
पत्रकारों से बातचीत में चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया कि राजस्थान में धर्मांतरण के खिलाफ लाया गया विधेयक सामाजिक समरसता और भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। उनका कहना था कि “धर्मांतरण केवल आस्था का विषय नहीं बल्कि सामाजिक विघटन का कारण भी बनता है। इस पर अंकुश लगाने के लिए कानून आवश्यक है और यह विधेयक समाज में स्थिरता लाने में मददगार होगा।”
जिलाध्यक्ष ने किया कार्यकर्ताओं का आह्वान
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक रूप से मनाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को शत-प्रतिशत योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि “पार्टी के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी है। यही संगठन की शक्ति है।”
संयोजकों ने रखे विचार
कार्यशाला में नेक्स्ट-जेन जीएसटी रिफॉर्म्स अभियान के जिला संयोजक एवं महापौर राकेश पाठक, सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक व जिला महामंत्री अविनाश जीनगर, तथा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के जिला संयोजक विशाल गुरुजी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज अंकुर बोरदिया आदि उपस्थित रहे
