न्यास की सस्ती योजनाओं ने प्रॉपर्टी बाजार की कमर तोड़ी, कारोबारी ब्याज चुकाने में बेहाल

Update: 2025-09-15 22:20 GMT



भीलवाड़ा हलचल।नगर विकास न्यास द्वारा भूखंड आवंटन लॉटरी को लेकर शहर में गजब का उत्साह रहा है। हजारों लोग इस योजना में अपना भाग्य आजमाने के लिए आवेदन कर चुके हैं। लेकिन न्यास की इन सस्ती योजनाओं का सीधा असर भीलवाड़ा के प्रॉपर्टी बाजार पर देखने को मिल रहा है।

निजी प्रॉपर्टी कारोबार ठप

न्यास की योजनाओं में कम कीमत पर भूखंड मिलने की संभावना ने आम नागरिकों को अपनी ओर खींच लिया है। यही कारण है कि:

बाजार में निजी भूखंडों की खरीद-फरोख्त लगभग रुक गई है।

कारोबारियों के पास पड़े पुराने प्लॉट बिक नहीं रहे।कई दलाल और कारोबारी भारी ब्याज पर लिए कर्ज की किश्तें चुकाने में जूझ रहे हैं।

न्यास मालामाल, बाजार बेहाल

जहां एक ओर न्यास की तिजोरी में करोड़ों रुपये जमा हो गए हैं और लॉटरी की प्रतीक्षा कर रहे लोगों की उम्मीदें परवान पर हैं, वहीं दूसरी ओर प्रॉपर्टी कारोबारी मायूस हैं। एक ब्रोकर ने बातचीत में बताया—

“न्यास की लॉटरी में आवेदन करने वालों की संख्या इतनी ज्यादा है कि खुले बाजार से खरीददारी लगभग बंद हो गई है। लोग अब कहते हैं कि पहले लॉटरी का रिज़ल्ट देखें, फिर आगे कदम बढ़ाएंगे।”

उम्मीद और इंतजार

प्रॉपर्टी जानकारों का कहना है कि जब तक लॉटरी के नतीजे सामने नहीं आते, निजी प्रॉपर्टी कारोबार में तेजी लौटना मुश्किल है। हालांकि, जो आवेदक भूखंड पाने से वंचित रह जाएंगे, उनके वापस खुले बाजार की ओर लौटने की संभावना बनी रहेगी।


Similar News