हमीरगढ़ में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, कपड़ा इकाई पर लगाया प्रदूषण फैलाने का आरोप
प्रोसर्स के काले पानी के खिलाफ टावर पर चढ़ा युवक फोटो राजा राम
भीलवाड़ा बीएचएन। हमीरगढ़ में मंगलवार को एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। पुलिस का कहना है युवक ने एक कपड़ा उद्योग की ओर से फैलाये जा रहे प्रदूषण के विरोध में यह कदम उठाया। युवक शाम को टावर से उतर गया।
हमीरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना सर्किल के एक गांव का किशन माली नामक युवक मंगलवार दोपहर करीब 2.50 बजे हमीरगढ़ में रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक के टावर पर चढऩे की सूचना आग की तरह फैल गई। इसके बाद लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। बाद में देर शाम समझाइश के चलते युवक टावर से उतर गया। युवक ने अधिकारियों को लिखित शिकायत भी दी, जिसमें बताया गया कि नगर पालिका हमीरगढ़ क्षेत्र में एक कपड़ा ईकाई से निकलने वाले जहरीले धुएं, कोयले की राख और जहरीली गैस के उत्सर्जन से निजात पाने के लिए एक वर्ष से लगातार प्रयास कर रहे हैं कि प्रदूषण पर पाबंदी लगे। इस शिकायत में बताया कि खेतों में पूरे दिन कोयले की राख और ध्वनि प्रदूषण बना रहता है, जिससे हमारा खेतों पर रुकना भी संभव नहीं है। इस संबंध में अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आस-पास के सैकड़ों किसानों की जमीन है, जो इस इकाई से प्रभावित हो रही है।