लापरवाही ने ली महिला की जान- सिर दर्द की गोली जानकर विषाक्त वस्तु का कर लिया था सेवन

Update: 2025-09-25 08:52 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली। दरअसल, भादवों की कोटड़ी गांव की एक महिला ने सिर दर्द होने पर दवा जानकर विषाक्त वस्तु का सेवन कर लिया। इसके चलते महिला की मौत हो गई।

गुलाबपुरा थाने के दीवान महेंद्र सिंह ने बताया कि भादवों की कोटड़ी निवासी सूर्यप्रकाश जाट की पत्नी हेमा 41 का बुधवार शाम सर दर्द होने लगा। इसके चलते हेमा ने घर में रखी विषाक्त वस्तु का दवा जानकर सेवन कर लिया। इससे हेमा की हालत बिगड़ गई। उसे यहां जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य परीक्षण कर हेमा को मृत घोषित कर दिया। अजमेर जिले के डबरेला गांव निवासी मृतका के छोटे भाई अमृतलाल पुत्र अमरचंंद जाट ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस को दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव उसके भाई अमृत लाल को सौंप दिया। मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि हेमा की शादी 25 साल पहले हुई थी। 

Similar News