कारोई पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर किशन को कपासन जेल से किया गिरफ्तार

Update: 2025-10-29 12:40 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। चित्तौडग़ढ़ जिले के कपासन कस्बे के चर्चित सूरज माली हमला प्रकरण के मुख्य आरोपित किशन गुर्जर को कारोई थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत जेल से गिरफ्तार किया है। यह आरोपित अवैध बजरी खनन मामले में प्रयुक्त ट्रैक्टर का मालिक बताया गया है।

कारोई थाना पुलिस ने बताया कि एमएमआरडी एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में आरोपित किशन वांछित था। इसके चलते पुलिस ने अदालत से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपित किशन को कपासन जेल से गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपित कारोईथाने का हिस्ट्रीशीटर बताया गया है। पुलिस का कहना है कि यह आरोपित कपासन के चर्चित सूरज माली हमला प्रकरण में मुख्य आरोपित रह चुका है और इसी मामले में वह कपासन जेल में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा था।

Similar News