विवाह समारोह में शामिल होकर परिवार प्रबंधन पर बोले भागवत, रेलवे स्टेशन पर चाक-चौबंद सुरक्षा

Update: 2025-12-03 15:07 GMT


भीलवाड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे। शहर स्थित एक होटल में उन्होंने परिवार प्रबंधन विषय पर नगर स्वयंसेवकों को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने हरणी महादेव रोड स्थित एक विवाह समारोह में हिस्सा लिया और वर–वधु को आशीर्वाद दिया।


फोटो अंकुर सनाढ्य


 शाम को भागवत ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए। उनके रेलवे स्टेशन पहुंचने से पूर्व ही भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। आने-जाने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग कर आवाजाही नियंत्रित की गई, वहीं रेल यात्रियों के लिए अलग से व्यवस्था की गई ताकि उन्हें असुविधा न हो।

भागवत के साथ संघ के शंकरलाल मलिक सहित अन्य पदाधिकारी भी स्टेशन पहुंचे। इस दौरान स्थानीय विधायक भी स्टेशन पर मौजूद रहे और उन्होंने भागवत का अभिनंदन किया।


Similar News