कृषि मंडी में मासूम की मौत-: सात साल का बच्चा सेफ्टी टैंक में गिरा, मचा हडक़ंप, मां-बाप का बुरा हाल

Update: 2025-12-10 14:14 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। कृषि उपज मंडी से दोपहर दिल दहला देने वाली घटना हुई। खेलते समय सात साल का मासूम हरदीप मंडी परिसर स्थित सेफ्टी टैंक में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

दंपती मजदूरी करने गया, घर में अकेला था बच्चा

सुभाषनगर थाने के दीवान नानूराम के अनुसार उत्तरप्रदेश निवासी बबलु राजपूत अपनी पत्नी और बेटे के साथ आरके कॉलोनी में किराये पर रहता है और कृषि उपज मंडी में मजदूरी करता है। बुधवार को दंपती रोज की तरह मंडी गया हुआ था। उनके साथ में सात साल का बेटा हरदीप भी था।

खेलते समय हादसा, मिली दुखद सूचना

माता-पिता के पास खेलते हुये दोपहर के समय हरदीप वहां से चला गया और मंडी परिसर में ही स्थित शुलभ कॉम्पलैक्स के नजदीक ही स्थित सेफ्टी टैंक में जा गिरा। जब घटना का पता चला तो किसी ने माता-पिता को सूचना दी। वे तुरंत मौके पर पहुंचे ।

पिता ने निकाला टैंक से

हरदीप को उसके पिता बबलु ने खुद ही टैंक में उतर कर बाहर निकाला, जिसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस पहुंची, कार्रवाई से किया इनकार

सूचना पर सुभाषनगर थाना पुलिस मोर्चरी पर पहुंची। परिजन सदमे में हैं और रो-रोकर बेहाल हैं। पिता ने बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराने व पुलिस कार्रवाई से इनकार करते हुये रिपोर्ट दी है। 

Similar News