एडीजीपी सेंगाथिर ने किया पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण, जवानों की ली संपर्क सभा

By :  prem kumar
Update: 2025-03-11 08:43 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस. सेंगाथिर ने मंगलवार को वार्षिक निरीक्षण के तहत पुलिस लाइन का निरीक्षण कर परेड की सलामी और जवानों की संपर्कसभा ली। बता दें कि अतिरिक्त महानिदेशक सेंगाथिर, सोमवार शाम भीलवाड़ा पहुंचे थे।

मंगलवार सुबह अतिरिक्त महानिदेशक सेंगाथिर का पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव ने बुके भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक यादव के नेतृत्व में परेड का आयोजन किया गया। अतिरिक्त महानिदेशक ने परेड की सलामी ली। इसके बाद डीएसपी हरजीराम के नेतृत्व में क्राइम सीन, सेल्फ डिफेंस का डेमू दिया गया। साथ ही पुलिस लाइन में जवानों की संपर्क सभा भी अतिरिक्त महानिदेशक ने ली। जवानों से उनकी समस्यायें पूछी गई। अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिलाधिकारियों के साथ क्राइम बैठक लेंगे। बुधवार को जिले के किसी एक थाने व सीओ ऑफिस का निरीक्षण भी सेंगाथिर करेंगे। बता दें कि एडीजी एस सेंगाथिर के वार्षिक निरीक्षण के चलते भीलवाड़ा पुलिस दो-तीन दिन से तैयारियों में जुटी थी। 

Similar News