लुधियाना में बड़ा आतंकी एनकाउंटर:: ISI मॉड्यूल ध्वस्त, दो आतंकी गिरफ्तार; लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन का खुलासा
लुधियाना में देर रात जालंधर–पानीपत नेशनल हाईवे पर लाडोवाल टोल प्लाज़ा के पास गांव बौंकड़ डोगरा में पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में ISI समर्थित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया। ग्रेनेड एक्सचेंज करने आए दो आतंकियों ने पुलिस को देखते ही डीसीपी की गाड़ी पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई और दोनों आतंकी घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिए गए।
मुठभेड़ में एक आतंकी को तीन गोलियां और दूसरे को एक गोली लगी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल से दो चीन निर्मित ग्रेनेड, पांच चाइनीज पिस्टल और पचास से अधिक कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने खुलासा किया कि इन आतंकियों का लिंक कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर हैरी से है, जिसने मुंबई में सलमान खान के घर पर फायरिंग की थी।
पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले बस्ती जोधेवाल क्षेत्र में पाकिस्तान समर्थित मॉड्यूल से जुड़े तीन आतंकियों—हरियाणा के अजय, बिहार के अर्श और पंजाब के शमशेर—की गिरफ्तारी हुई थी। उनकी पूछताछ में सामने आया कि बुधवार रात पकड़े गए दोनों आतंकी ग्रेनेड की डिलीवरी लेने आए थे। पाकिस्तान में बैठे ISI से जुड़े हैंडलर इनसे वर्चुअल नंबर के माध्यम से संपर्क में थे और हर एक को अलग-अलग टास्क दिया गया था।
इनका मकसद ग्रेनेड लेकर एक निश्चित स्थान पर हमला करना और बड़े पैमाने पर दहशत फैलाना था। पुलिस ने गुप्त इनपुट के आधार पर हाईवे पर ट्रैप लगाया। जैसे ही आतंकियों को घेरा गया, उन्होंने डीसीपी हरपाल सिंह की गाड़ी पर चार राउंड फायर किए। पुलिस ने चेतावनी के रूप में हवाई फायरिंग की, लेकिन जब आतंकी नहीं माने तो जवाबी गोलियां चलाई गईं।
मुठभेड़ के बाद दोनों आतंकियों को काबू कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि पूरे मॉड्यूल, इसके विदेशी कनेक्शन और ISI हैंडलरों के नेटवर्क की कड़ियां जल्द सार्वजनिक की जाएंगी। पंजाब पुलिस इसे हाल के वर्षों की सबसे बड़ी एंटी-टेरर सफलता मान रही है।
