खारी नदी में फूंक दी गई बोलेरो, मध्यप्रदेश की महिला के नाम पंजीकृत है गाड़ी

By :  prem kumar
Update: 2025-03-11 10:50 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के खेड़ा हेतम गांव के नजदीक खारी नदी में अज्ञात लोगों द्वारा बोलेरो वाहन फूंक दिया गया। आशंका है कि यह वाहन गौतस्करी में प्रयोग किया जा रहा था और इसी के चलते लोगों ने इसमें आग लगा दी। हालांकि स्थिति जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगी। फुलियाकलां पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब नौ बजे मिली सूचना पर पुलिस टीम खेड़ाहेतम के पास खारी नदी पहुंची। जहां पुलिस को एक जली हालत में बोलेरो मिली। बोलेरो पर नंबर प्लेट लगी थी, जिस पर नंबर एमपी 44-सीए 2961 अंकित थे। बोलेरो व तीन टायर जले हुये थे। इसमें केवल दो सीटें लगी थी। पीछे की सीटें खुली थी। खास बात यह है कि बोलेरो के शीशों के अंदर की ओर लोहे की प्लेटें लगी थी। पुलिस ने बोलेरो पर पंजीकृत नंबर के बारे में छानबीन की तो यह नंबर मनासा की स्नेहलता रावत के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि इसी तरह की एक बोलेरो पूर्व में भी इसी थाने में पकड़ी जा चुकी है, जिसका इस्तेमाल गौतस्करी में किया जा रहा था। ऐसे में आशंका है कि जलाया गया यह वाहन भी गौतस्करी में काम लिया जा रहा था। गौतस्करी के दौरान ही ग्रामीणों के पीछा करने पर यह वाहन नदी में फंस गया हो और तस्करों के भागने के बाद गुस्साये लोगों ने वाहन को आग के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।  

Similar News