डंपर आगे लगाकर बोलेरो को पीछे से स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, युवक पर हमला कर लूटे डेढ़ लाख

By :  prem kumar
Update: 2024-06-12 09:46 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। ससुराल से डेढ़ लाख रुपये लेकर लौट रहे युवक की बोलेरो को डंपर आगे लगाकर रुकवा कर पीछे से स्कॉर्पियो से टक्कर मार दी और हमला कर नकदी लूट ली। वारदात कान्याखेड़ी चौराहे पर हुई। पुलिस ने पीडि़त के काका की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

हमीरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,मांडल थाने के सुरास गांव के शंकरलाल पुत्र चौथमल कीर ने रिपोर्ट दी कि उसकी भतीजा पृथ्वीराज पुत्र भीमराज कीर शाम को अपने ससुराल कीरों की झोंपडिय़ा से रेखा पत्नी स्व. लादूलाल कीर से डेढ़ लाख रुपये लेकर जा रहा था। कान्याखेड़ी चौराहा पर बंशीलाल कीर की दुकान के सामने किशनलाल कीर का डंपर पृथ्वीराज की बोलेरो के आगे लगा दिया और पीछे से स्कॉर्पियो से बोलेरो को टक्कर मार दी। पृथ्वीराज के साथ कीरों की झोंपडिय़ा निवासी शेरू कीर पुत्र नारूलाल कीर, किशनलाल पुत्र नारूलाल कीर, नारायणसिंह पुत्र देवी सिंह राजपुत हमीरगढ और इनके 6-7 साथियों ने टामी से हमला किया। पृथ्वीराज से डेढ़ लाख रुपये भी छीन लिये। हमले के चलते पृथ्वीराज के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया। आरोप है कि ये लोग जेबीएस गैंग के नाम से लोगो को धमकाते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Similar News