बैंगलुरु में था जीजा-साले का कपड़े का शोरूम, गलत संगत में पडऩे के बाद पकड़ा तस्करी का रास्ता, सड़क हादसे में गंवाई दोनों ने जान

Update: 2024-05-29 15:43 GMT
बैंगलुरु में था जीजा-साले का कपड़े का शोरूम, गलत संगत में पडऩे के बाद पकड़ा तस्करी का रास्ता, सड़क हादसे में गंवाई दोनों ने जान
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन । भीलवाड़ा-आसींद हाइवे स्थित हरीपुरा पुलिया पर बुधवार सुबह घटित सड़क हादसे में जान गंवाने वाले डोडा-चूरा तस्करी के आरोपित जीजा साला डेढ़ साल पहले तक कपड़ा व्यापारी के रूप में जाने जाते थे, लेकिन गलत संगत के चलते यह कारोबार छोड़कर गांव लौट आये और तस्करी का रास्ता चून लिया। इसी गलत रास्ते पर चलते हुये आज दोनों की जान चली गई।

यह जानकारी शव लेने आये परिजनों ने मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर के समक्ष बयां की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मांगीलाल देवासी और भैंराराम देवासी रिश्ते में जीजा साले थे। इनका बैंगलुरु में कपड़े का शोरूम था। दोनों वहां धंधा कर रहे थे। धंधा भी अच्छा चल रहा था, लेकिन वहां गलत लोगों और नशेडिय़ों की संगत में ये दोनों पड़ गये। इसके चलते काम-काज छोड़कर दोनों वहां से लौट आये। परिजनों ने इस गलत संगत को छोडऩे के लिए दोनों को बहुत समझाया, लेकिन वे नहीं समझे और इसी नामसमझी में दोनों की कार से डोडा-चूरा की तस्करी करते बुधवार सुबह ट्रक से भिड़ंत हो जाने से मौत हो गई। इस घटना से परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा।  

Similar News