LIVE: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कर रहे हे संबोधित

Update: 2025-03-28 05:35 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाडा  । मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को भीलवाड़ा के  चित्रकूट धाम  में राजस्थान दिवस   महोत्सव के तहत  राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव कार्य क्रम में   प्रदेशवासियों को कई विकास कार्यों की सौगात दी।  विभिन्न शिलान्यास एवं लोकार्पण के साथ ही पत्रकारों के हेल्थ कवरेज आरजेएचएस योजना एवं प्रत्येक जिले की पंच गौरव बुकलेट का विमोचन  किया ।कार्यंक्रम के दौरान ई-गर्वनेन्स, चिकित्सा ऐप लॉन्च किया जाएगा इसी के साथ राजस्थान सम्पर्क 2.0 पोर्टल का शुभारंभ किया ।   मुख्यमंत्री भजनलाल   समारोह स्थल पर पहुंचे और लोगों का अभिनंदन किया।




 



 एमएलवी कॉलेज में बनाए गए अस्थाई हेलिपैड पर कुछ देर बाद कम पहुचेंगे।  वंहा  से वे सीधे समारोह स्थल आएंगे । राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में सीएम शर्मा के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री कन्हैयालाल चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।


मुख्य घोषणाएं और योजनाएं:

पत्रकारों के लिए ‘आरजेएचएस' हेल्थ कवरेज योजना लॉन्च

फायर एनओसी प्रक्रिया होगी सरल

हरित अरावली विकास परियोजना के दिशा-निर्देश जारी

नए जिलों में डीएमएफटी (District Mineral Foundation Trust) का गठन

अन्नपूर्णा भंडार योजना के नए दिशा-निर्देश

प्रत्येक जिले की ‘पंचगौरव बुकलेट' का विमोचन

ई-गवर्नेंस को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ‘ई-गवर्नेंस अवार्ड' प्रदान करेंगे

चिकित्सा ऐप लॉन्च की जाएगी

सब-रजिस्ट्रार कार्यालय का समय बढ़ाया जाएगा, अब सप्ताह में दो दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे. 


Live Updates
2025-03-28 09:18 GMT

मुख्यमंत्री का भाषण समाप्त

2025-03-28 09:18 GMT

जय हों कि भारत जय राजस्थान

2025-03-28 09:17 GMT

मोदी जी को गरीब के हितों के लिए धन्यवाद दिया

2025-03-28 09:17 GMT

राजस्थान को देश का सबसे विकसित और सुशिक्षित बनाए ये हमारा संकल्प है।

2025-03-28 09:16 GMT

घर बैठी महिलाओं को अपने उत्पाद को बाजार उपलब्ध करवाए जाएंगे

2025-03-28 09:15 GMT

स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए मेडिकल ऐप शुरू किया जिससे घर बैठे डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेकर समय बचाएंगे। ये जल्द शुरू किया जा रहा है

2025-03-28 09:13 GMT

फायर की स्वीकृति के लिए सरलता की है।

2025-03-28 09:13 GMT

राशन की दुकानों को अन्नपूर्णा भंडार में घर चलने अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा

2025-03-28 09:13 GMT

 आम जन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रात्रि 8 बजे तक रजिस्ट्री चालू रखने कर्मचारियों को हो रही असुविधा की ध्यान में रखते हुए किया है।

2025-03-28 09:12 GMT

पंच गौरव का लोकार्पण से हम राजस्थान के विभिन्न जिले चिह्नित करते हुए विकास कार्य करवाएंगे


Tags:    

Similar News