भीलवाड़ा बीएचएन। बिजौलियां से लौटते समय बनास नदी में बहे शाहपुरा निवासी कैलाश खटीक का शव शुक्रवार दोपहर मिल गया। गुरुवार शाम को हुए हादसे के करीब 18 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने शव को पुलिया से एक किलोमीटर दूर अमरपुरा के पास से ढूंढ निकाला। इससे पहले सुबह खटीक समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये पुलिया पर प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय कैलाश खटीक अपने दो साथियों शाहपुरा निवासी निर्मल खटीक और पारोली के गौरीशंकर हरीजन के साथ बिजौलियां में कबाड़ सामान की नीलामी बोली में शामिल होकर लौट रहा था। चेनपुरिया पुलिया पार करते समय नदी में तेज बहाव के कारण उनकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई और तीनों पानी में बह गए। आस-पास मौजूद लोगों ने निर्मल और गौरीशंकर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन कैलाश लापता हो गया।
घटना के बाद से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था। शुक्रवार को टीम ने अमरपुरा के पास से शव बरामद कर पारोली थाना पुलिस को सौंपा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल भेज दिया।
इससे पहले सुबह खटीक समाज के लोग बड़ी संख्या में चेनपुरिया पुलिया पर जुटे और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों का कहना था कि हादसे के बाद समय रहते कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि 24 घंटे में नतीजा नहीं निकला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।