नितिन स्पिनर फैक्ट्री में धाकड़ खेड़ी के मजदूर की मौत: परिजनों ने 51 लाख मुआवजे की रखी मांग

Update: 2025-09-14 04:03 GMT

 


भीलवाड़ा , नितिन स्पिनर फैक्ट्री की बेगूं क्षेत्र स्थित इकाई में शनिवार को  मांडलगढ़ के धाकड़ खेड़ी निवासी मोहन लाल मीणा (31) पर लगभग 2 क्विंटल कॉटन के बोरे गिरन से दबकर मोत हो गई 

 बताया गया हे की काम करते वक्त बोर ऊपर आ गिरने से घायल हुए   मोहन को पहले बेगूं उप जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

हादसे के बाद फैक्ट्री के बाहर श्रमिकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। दोपहर 3 बजे के बाद फैक्ट्री की दूसरी शिफ्ट पूरी तरह बंद रही। श्रमिकों ने फैक्ट्री प्रशासन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया।मृतक के परिजनों ने 51 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है। साथ ही मृतक के दो बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की मांग भी रखी है। माहौल गरमाया तो बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह और थानाधिकारी शिवलाल मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

मृतक का शव चित्तौड़गढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों ने कहा कि मुआवजे पर फैसला होने के बाद ही पोस्टमार्टम कराएंगे। पुलिस, परिजन और फैक्ट्री प्रशासन के बीच मुआवजे को लेकर वार्ता जारी है।

फैक्ट्री के प्रबंधक अजय शर्मा ने श्रमिकों की सुरक्षा में लापरवाही से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को नियमानुसार सहायता दी जाएगी।

Similar News