सावन की दूसरी सोमवारी: शिवालयों में ओम नम: शिवाय की गूंज, हरनी महादेव में भक्तों का रेला

Update: 2025-07-21 01:30 GMT
  • whatsapp icon

  भीलवाड़ा । जिले में सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में हर हर महादेव की गूंज है. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ उमड़ने लगी। हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं। मंदिरों पर भक्तों की कतारें भी नजर आईं।  श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का फूल, माला और चंदन से विशेष श्रृंगार किया.

 हरनी महादेव में   दूसरी  सावन सोमवारी को जलाभिषेक के लिए  श्रद्धालु  कतार में खड़े दिखाई दिए और अपनी बारी का इंतजार किया. उसके बाद शिवलिंग के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने भोले बाबा का जलाभिषेक किया. भक्तों ने भोले बाबा से परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. श्रद्धालु हर हर महादेव का जयकारा लगाते नजर आए.

हर हर महादेव की गूंज  

  श्रद्धालुओं के ओम नम: शिवाय, बोल-बोम और हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजता रहा.मंदिर के पट खुलने से पहले ही   श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही.ब्रह्म मुहूर्त में पट खुलते ही मंदिर परिसर भगवान शिव के जयकारे से गूंजायमान हो उठा.

भगवान शिव का विशेष श्रृंगार हुआ: भक्तों ने भगवान शिव के विशेष श्रृंगार स्वरूप का दर्शन किया. यह श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. फूल, बेलपत्र, दूध, दही और शहद चढ़ाकर भगवान भोलेनाथ का आर्शीवाद लिया.परिवार की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.

 सभी शिव मंदिरों में जुटे श्रद्धालु:  जिले के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता दिखाई दिया.  मंदिरों में भक्तों की भारी संख्या दिखाई दी. इसके साथ   अन्य उपनगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों ने भगवान शिव की विशेष पूजा और अर्चना की.

Similar News