बनेड़ा में आग: - नोहरा भभका, टैंट का सामान जलकर राख, मची अफरा-तफरी

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बनेड़ा कस्बे में घाटी रोड स्थित एक नोहरे में आग लगने से वहां रखा लाखों रुपये कीमत का टैंट का सामान जलकर राख हो गया। आग, गुरुवार शाम को लगी। इसके चलते क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। टैंकरों की मदद से ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।
थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि बनेड़ा में घाटी रोड पर स्थित नोहरे में रखे टैंट से संबंधित सामान में गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे सामान जल गया। उधर, आग की घटना से नोहरे के आस-पास रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर्स की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। बाद में दमकल भी मौके पर पहुंची। आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। टेंट का सामान सांवरलाल माली का बताया गया है। आग के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। वहीं पीडि़त सांवरलाल ने आग से हुये नुकसान के संबंध में अभी पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी है।