डेरे से बालिका को अगवा कर किया रेप, दो गिरफ्तार, एक आरोपित को रेप के मामले में पहले ही हो चुकी है 10 साल की कैद

By :  prem kumar
Update: 2024-06-17 10:44 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में डेरे में सो रही दस साल की बालिका को उठाकर कार से ले जाने व उसके साथ रेप करने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुये दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। खास बात यह है कि पकड़े गये आरोपितों में से एक को पहले ही नाबालिग से रेप के एक अन्य मामले में दस साल की सजा हो चुकी है।

पुलिस ने बताया कि बारां जिले के एक व्यक्ति ने नौ जून को प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी कि वह आठ जून की रात को अपने परिवार सहित अस्थाई डेरे में सो रहा था। उसके भाई की दस साल की बेटी भी वहीं सो रही थी। अल सुबह सवा चार बजे एक कार से आये दो जने परिवादी की दस साल की भतीजी को गोद में उठाकर कार से अगवा कर ले गये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये एएसपी के निर्देशन व डीएसपी सिटी और एसएचओ के नेतृत्व में टीम गठित की। इस बीच, अगवा बच्ची शहरी क्षेत्र में ही मिल गई। उसके बयान दर्ज करने के बाद केस में पोक्सो एक्ट की धारायें जोड़ी गई। पुलिस टीमों ने तकनीकि एवं पारंपरिक पुलिसिंग के आधार पर अनुसंधान प्रारम्भ किया। आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिये मुखबिर लगाये गये। तरीका वारदात के पुराने चालानशुदा आरोपियों की सूची बना कर प्रत्येक की वर्तमान गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई गई । सीसीटीवी कैमरों के फूटेज प्राप्त कर उनका गहनता से विश्लेषण कर अपहरण में काम लिये वाहन के बारे में जानकारी जुटाई जाकर संदिग्धों को चिन्हित कर उनकी तलाश की। इसके बाद दो आरोपितों चपरासी कॉलोनी निवासी चेतन उर्फ भैंरू 32 पुत्र हरिराम बलाई व नानकपुरा, मांडल निवासी कमलेश 25 पुत्र सुखदेव बलाई को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपित चेतन को बलात्कार एंव पोक्सो एक्ट के एक अन्य मामले में 10 साल के कठोर कारावास व 50,000 रुपये के जुर्माने से दंडित किया जा चुका है। साथ ही इस आरोपित के खिलाफ पूर्व में जुआ अधिनियम के भीमगंज थाने में 5, प्रताप नगर थाने में पोक्सो एक्ट का एक और कोतवाली चित्तौडग़ढ़ में चोरी का एक प्रकरण दर्ज है। इसके अलावा दूसरे आरोपित कमलेश पर आसींद थाने में अपहरण, हत्या और सबूत नष्ट करने का 2016 में मामला दर्ज हुआ था।   

Tags:    

Similar News