भारत का छठा मेडल पक्का: , फाइनल में पहुंचे नितेश कुमार
By : राजकुमार माली
Update: 2024-09-01 17:01 GMT
नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक्स-2024 का आज चौथा दिन है। इन खेलों में भारत का गोल्ड मेडल का खाता खोलने वाले अवनि लेखरा एक बार फिर किस्मत आजमाएंगी। वह आज सिद्धार्थ बाबू के साथ मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालीफिकेशन में उतरेंगी। अवनि से एक और मेडल की उम्मीद होगीअवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में गोल्ड पर निशाना साधा। इसी इवेंट में मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।प्रीति ने भारत को तीसरा मेडल दिलाया। प्रीति पाल ने 100 मीटर ट्रैक एंड फील्ड में अपना पहला पैरालंपिक मेडल जीता। वहीं, मनीष नरवाल ने भारत को चौथा मेडल दिलाया। मनीष ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल जीता।