एजीटीएफ और भीलवाड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: ग्रेनाइट की ओट में छिपा 45 लाख का डोडा पोस्त पकड़ा, बीकानेर के दो तस्कर गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स राजस्थान की सूचना पर भीलवाड़ा की गुलाबपुरा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक कंटेनर से तीन सौ चार किलो सात सौ ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। बरामद माल की कीमत करीब पैंतालीस लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में बीकानेर जिले के सोमलसर निवासी दो तस्कर भाइयों पूरणा राम लेघा 40 और देवेंद्र उर्फ देवा 21 पुत्र भंवरलाल को गिरफ़्तार किया गया।
एजीटीएफ की सूचना पर लगाई नाकाबंदी
गुलाबपुरा थाना पुलिस ने एजीटीएफ से मिली सूचना पर हाइवे पर नाकाबंदी की। संदिग्ध ट्रक के तेज गति से निकलने पर पुलिस ने पीछा कर उसे २९ मील चौराहा पुलिया पर रोक लिया। ट्रक में ग्रेनाइट की बिल्टी की आड़ में छिपाए गए पंद्रह कट्टों की जांच करने पर उनमें डोडा पोस्त भरा मिला। पुलिस ने मौके पर ही दोनों तस्करों को पकडक़र एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया। एजीटीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शर्मा के निर्देशन में इस ऑपरेशन अंजाम दिया गया।
आंधप्रदेश से ग्रेनाइट, मध्यप्रदेश से लदान किया डोडा-चूरा
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे आंध्र प्रदेश के मातूर जिले से ग्रेनाइट भरकर पंजाब की ओर जा रहे थे और रास्ते में मध्य प्रदेश के जावरा क्षेत्र से डोडा पोस्त की यह खेप लोड की गई थी।
हनुमानगढ़ में देनी थी सप्लाई
इन तस्करों को यह माल हनुमानगढ़ जिले के अर्जुनसर गांव में देवाराम उर्फ भानू नामक व्यक्ति को सौंपना था, जो अपनी कार या कैंपर गाड़ी लेकर उनका इंतजार करता था। आरोपियों ने पहले भी कई बार इस तरह की तस्करी करने की बात स्वीकार की है।पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर पूरे अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क के पर्दाफाश में जुटी है।
ये थे टीम में
इस कार्रवाई में एएसपी सिद्धार्थ शर्मा, इंस्पेक्टर राम सिंह, कांस्टेबल विजय सिंह, गोपाल धाबाई, हेड कांस्टेबल महावीर सिंह, जितेंद्र, एसआई प्रताप सिंह, बनवारी लाल शर्मा, हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, हेमंत शर्मा, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, गंगाराम और चालक दिनेश शर्मा का योगदान रहा।
