कोटा से दो दिन से गायब टाइगर मेल एमटी-5: मुकुंदरा की टीम बिजोलिया के जंगलो में कर रही हे तलाश

Update: 2024-07-17 14:03 GMT

बिजौलिया( ज्योति पराशर )| बुधवार को मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व कोटा से दो दिन से गायब  टाइगर मेल एमटी-5 की भैंसरोडगढ़ होते हुए छह माह बाद   दुबाराबिजौलिया के जंगलों मेंसाइटिंग  के आस पास हुई हैl अपनी टेरिटरी छोड़कर टाइगर का कास्या तिलस्वां के जंगलों में प्रवेश करने की जानकारी मिलने पर मुकुंदरा सेंचुरी के स्टाफ ने  बिजौलिया में डेरा  डाला  हैl इसने  इसी साल 11 फरवरी को भी   बिजौलिया क्षेत्र में प्रवेश कर यहां तीन दिन बिताए थेl जोगणिया माता के जंगल से वापिस लोट कर टाइगर उसी रास्ते मुकुंदरा पंहुचा थाl    फिलहाल टाइगर के गले मे लगे रेडियो कॉलर से मिले इनपुट के आधार पर टीम द्वारा जंगल किंग को सर्चक्र रही  हैl


विभागीय सूत्रों के अनुसार आज सुबह टाइगर एमपी-राजस्थान स्टेट बॉर्डर के नजदीक बिजौलिया के कास्या और तिलस्वा के वन क्षेत्र के आस पास होने की सूचना मिलीll नेशनल एनिमल की लोकेशन आउट ऑफ सेंचुरी होने की सूचना पर मुकुंदरा टाइगर हिल्स का स्टाफ अलर्ट मोड़ में आ गयाl बिजौलिया क्षेत्र में टाइगर होने की संभावना को देखते हुए वन्य जीव एक्सपर्ट की टीम ने बिजौलिया में डेरा डाल दिया हैlबता दें इसी साल 11 फरवरी को तीन दिन बिजौलिया और चित्तोड़गढ़ के जोगणिया माता के आस पास जंगल में रहकर वह मालादेवी होते हुए मुकुंदरा के बफर जोन में पंहुचा थाl बिजौलिया के कास्या-सिंगोली स्टेट बॉर्डर से 5 किलोमीटर दूर श्रीनगर के जंगलों के बाद मुकुंदरा सेंचुरी शुरू होती हैl टाइगर MT-5 के छह महीने में दुबारा यहां आने को बिजौलिया की जैव विविधता भरा घना जंगल टाइगर के लिए फेवरेबल माना जा रहा हैlगौरतलब है कि मुकुंदरा टाइगर रिजर्व सेंचुरी में टाइगर MT-5 टाइग्रेस MT-6 के साथ रहता हैl जो अपनी टेरिटरी छोड़कर भैंसरोडगढ़ होते हुए बिजौलिया के जंगलों में पंहुच गया हैl


कोटा से दो दिन से गायब टाइगर मेल एमटी-5 की मुकुंदरा की टीम  बिजोलिया के जंगलो में क्र रही हे तलाश 

Similar News